About Me
नमस्ते,
मैं हूं Nikhil Gulhane,
Urja Digital Marketing का Founder. मैं एक Digital Ecosystem Creator हूँ, Free Lance करता हूँ। मैं Help करता हूँ उन लोगो की जो अपने बिजनेस को Online ले जाना चाहते है। ताकि वो अपना Business बढा सके। मैं उनके Business का Digital Ecosystem तैयार करता हूँ। जिससे उनके Customer बढे और वो अधिक पैसे कमाके Financially Freedom महसूस कर सके।
मैंने Digital Marketing का ज्ञान Free Lance करके पैसे कमाने के लिए सीखा।
जब मैं सीख रहा था, मुझे Digital Marketing में एक Opportunity दिखाई दी। Digital Marketing एक ग्रोइंग सेक्टर है जिसमे बहुत लोग अपने बिजनेस की Digital Marketing करना चाहते हैं। मैं उन लोगों की मदद करता हूं। आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को Online ले जाना चाहता है पर कई कारणों की वजह से वह मुमकिन नहीं होता।
Digital Marketing इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, मैं चाहता हूँ हर कोई अपना Business Online ले जाके अपने बिजनेस को बढ़ाएं और अधिक पैसे कमाएं।
मैं निकल पड़ा हूँ एक Mission पर,
Help करना चाहता हूँ कम से कम 10,000 लोगों को,
की उनके Business का Digital Ecosystem तैयार करके उनका फ़ायदा करा सकु।
इस Mission को कामियाबी की ओर ले जाने के लिए, मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ।
जुड़िये मेरे साथ,